Mp Board Class 10th & 12th Final Exam Time Table 2026 : पेपर से पहले एक बार अवश्य देखें |

Mp Board Class 10th & 12th Final Exam Time Table 2026 

ऐसे विद्यार्थी जो एमपी बोर्ड कक्षा 10वी और 12वीं की परीक्षा देने जा रहे हैं, तो उन सभी छात्रों के लिए आज के इस लेख के माध्यम से हम 10वी और 12वीं की वार्षिक परीक्षा के टाइम टेबल के बारे में बताने वाले है | टाइम टेबल के अनुसार कक्षा दसवीं की परीक्षा 11 फरवरी से लेकर 2 मार्च तक ली जाएगी | और इसी के साथ-साथ कक्षा 12वी की परीक्षा 7 फरवरी से लेकर 5 मार्च तक आयोजित की जायेगी | 


कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का समय सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर के 12:00 बजे के बीच रखा गया है | टाइम टेबल को आप एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं | क्योंकि उसी पर आप विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे | इसी के साथ-साथ अगर हम प्रैक्टिकल परीक्षा की बात करे तो यह परीक्षा आपकी जनवरी के माह में सभावित रूप से आयोजित कराई जाएगी | 

Class 10th Final Exam Time Table 2026 Mp Board :-

जैसा कि एमपी बोर्ड टाइम टेबल के अनुसार कक्षा-10वी की परीक्षा 11 फरवरी से लेकर 2 मार्च के बीच आयोजित कराई जाएगी | परीक्षा का समय आपका सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर के 12:00 बजे रखा गया है | परंतु ध्यान रहे समस्त विद्यार्थियों को परीक्षा भवन में लगभग सुबह 8:30 उपस्थित हो जाना है | क्योंकि यहां पर 10 मिनट पहले ही आपको उत्तर पुस्तिका और 5 मिनट पहले आपको प्रश्न पत्र दे दिया जाएगा | इसके अलावा विद्यार्थियों को इस बात का अवश्य ध्यान रखना है, कि एडमिट कार्ड आपका ओरिजिनल होना अति आवशक है | अगर छात्र एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी लेकर जाता है तो उसे परीक्षाकक्ष में प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा | 

11 फरवरी - मंगलवार- हिंदी

14 फरवरी - शनिवार- एनएसक्यूएफ के समस्त विषय और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

17 फरवरी- सोमवार- अंग्रेजी

19 फरवरी- बुधवार- संस्कृत

20 फरवरी- गुरुवार- मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी, पेंटिंग, गायनवादन, तबला पखावज और कंप्यूटर

24 फरवरी- सोमवारगणित

27 फरवरी- गुरुवार - विज्ञान

2 मार्च- सोमवार सामाजिक विज्ञान

Class 12th Final Exam Time Table 2026 Mp Board :-

एमपी बोर्ड की तरफ से कक्षा 12वीं का टाइम टेबल मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी कर दिया गया है |  टाइम टेबल के अनुसार कक्षा 12वीं की परीक्षा प्रातः सुबह 9:00 बजे से दोपहर के 12:00 बजे के बीच ली जाने वाली है | जैसा कि यह परीक्षा आपकी लगातार आयोजित नहीं की जाएगी बल्कि विभिन्न विषय की परीक्षा में आपको गैप देखने को मिलेंगे | जिससे कि विद्यार्थी बाकी के शेष बचे दिन में वह अपना अध्ययन कर पाएंगे | ठीक इसी के साथ ही साथ अगर प्रायोगिक परीक्षा की बात करें तो वह आपके प्राचार्य अपने हिसाब से करवाएंगे | जैसा की जनवरी के माह में संभावित रूप से आयोजित कराई जा सकती है | 

7 फरवरी - शनिवार- हिंदी

9 फरवरी - सोमवार- उर्दू, मराठी

10 फरवरी - मंगलवारअंग्रेजी

13 फरवरी- शुक्रवार- भौतिकशास्त्र, व्यावसायिक अर्थशास्त्र, एनिमल हसबेंडरी, विज्ञान के तत्व और भारतीय कला का इतिहास

14 फरवरी- शनिवार- बायोटेक्नोलॉजी, गायनवादन और तबला पखावज

16 फरवरी- सोमवारसंस्कृत

17 फरवरी- मंगलवार- ड्राइंग एंड डिजाइन

18 फरवरी- बुधवार- केमिस्ट्री, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन और एलिमेंट ऑफ साइंस मैथमेटिक्स यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेंटिंग और गृह प्रबंध पोषण और वस्त्र विज्ञान

19 फरवरी- गुरुवारमनोविज्ञान

20 फरवरी- शुक्रवार- एनएसक्यूएफ के समस्त विषय और इसी के साथ-साथ शारीरिक शिक्षा

21 फरवरी- शनिवार- कृषि (मानविकी), होम साइंस (कला समूह), बुक्कीपिंग एंड एकाउंटेंसी 

23 फरवरी- सोमवार- जीव विज्ञान

25 फरवरी- बुधवार- गणित

26 फरवरी- गुरुवार- राजनीति शास्त्र

27 फरवरी- शुक्रवार- इनफॉर्मेटिक प्रैक्टिस

2 मार्च- सोमवार- समाजशास्त्र

5 मार्च- गुरुवार- भूगोल, क्रॉप प्रोडक्शन और हॉर्टिकल्चर, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन और शरीर रचना एवं क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य

यदि आप इस टाइम टेबल की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके सीधा आप एक बार में ही कक्षा 10वीं और 12वीं के वार्षिक परीक्षा के टाइम टेबल की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकेंगे :-
👇👇👇👇👇👇👇

Click Here...

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म