Type Here to Get Search Results !

Article ads

Mp Board 8th Result Direct Link 2023 | Mp Board 5th Result Direct Link 2023.

Mp Board 8th Result Direct Link 2023 | Mp Board 5th Result Direct Link 2023

एमपी बोर्ड 5वी 8वीं का रिजल्ट जारी :-

एमपी बोर्ड के पांचवी और आठवीं के 2400000 विद्यार्थियों का राज्य शिक्षा बोर्ड की तरफ से Mp Board 5th-8th Result 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है | जिसमें कुल 76% विद्यार्थी पांचवी और आठवीं के पास हुए हैं | पास होने वाले विद्यार्थियों की श्रेणी में सर्वप्रथम सरकारी स्कूल के छात्र, फिर ठीक उसके बाद प्राइवेट स्कूल के छात्र और आखिर में मदरसा के जितने भी छात्र हैं | वह सभी पास हुए हैं |  इस बार परीक्षा मैं देखा जाए तो सरकारी स्कूल के छात्र प्राइवेट स्कूल की तुलना में अधिक पास हुए हैं | और मदरसा के सिर्फ और सिर्फ 45% विद्यार्थी ही पास हुए हैं बाकी के 55% विद्यार्थियों की दोबारा से परीक्षा ली जाएगी | 2400000 विद्यार्थियों में से कई सारे विद्यार्थी तो ऐसे हैं जो कि अभी तक अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं क्योंकि ऑफिशियल वेबसाइट rskmp.in सरवर प्रॉब्लम के चलते उस वेबसाइट को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है | 
तो आज की इस पोस्ट में बिना सरवर प्रॉब्लम के सीधा रोल नंबर की मदद से एक क्लिक में रिजल्ट देखना बताएंगे | इसके साथ साथ आप अपनी समग्र आईडी के मदद से भी रिजल्ट देख पाएंगे | 

mp board 8th result 2023 kaise dekhe

फिलहाल अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर जो स्कूल के हेड सर या फिर स्कूल संचालक हैं वही आपका स्कूल से आपको रिजल्ट उपलब्ध करा रहे हैं | क्योंकि रिजल्ट देखने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होती है | जो कि आपके स्कूल के प्राचार्य के पास या फिर स्कूल संचालक के पास होता है | तो वही सब लोग जो केवल अभी आपका रिजल्ट देख पा रहे हैं | पर यहां पर हम आपको एक ऐसी वेबसाइट बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप डायरेक्ट अपने रोल नंबर की मदद से Mp board 5th-8th Result 2023 काफी आसान तरीके से देख पाओगे | 

अपना रोल नंबर और समग्र आईडी डालें और नीचे दिए गए [Direct Link]ऑप्शन पर क्लिक करें👇👇👇👇👇

Roll Number

 

Samagra Id Number

 

Click Here for 5th 8th Result .... [Direct Link]

जिन विद्यार्थियों के कम नंबर आए हैं वह क्या करेंगे ?

ऐसे विद्यार्थी जिनके एक या एक से अधिक विषय में दो या दो से अधिक विषय में 5 या फिर 8 नंबर आए हैं तो वह विद्यार्थी क्या करेंगे ? ऐसे छात्रों को फेल कर दिया जाएगा या फिर ऐसे छात्रों को दोबारा से परीक्षा देने का एक और मौका दिया जाएगा | बोर्ड की तरफ से पांचवी आठवीं के विद्यार्थी दो या दो से अधिक विषय में पासिंग मार्क्स से कम नंबर आते हैं तो उन्हें परीक्षा देने का एक और मौका दिया जाएगा | जिसे पास कर कर विद्यार्थी अपने अंको में सुधार कर सकते हैं | ऐसे विद्यार्थियों कुछ नहीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का फॉर्म भरना होगा | जितने विषय में कम नंबर आए हैं  प्रत्येक विषय के हिसाब से उन्हें ऑनलाइन शुल्क अदा करना होगा | दोबारा परीक्षा के बहुत जल्द फॉर्म भरे जाने वाले हैं | जिसकी परीक्षा यहां पर जून या जुलाई के महीने में ली जाएगी | तो ऐसे विद्यार्थी इस परीक्षा में भाग लेकर अपने अंको में सुधार कर सकते हैं | 

नीचे दी गई लिंक 5वी और 8वीं का दोबारा से परीक्षा का फॉर्म भरे :-
👇👇👇👇

जिन छात्रों के कम नंबर आए हैं , वह दोबारा से कॉपी चेक करवा सकते हैं या फिर नहीं:-

किसी विद्यार्थी को ऐसा लगता है कि हमें अपने आशा के अनुसार परिणाम नहीं मिला है | हमारी अर्धवार्षिक परीक्षा में नंबर बहुत ज्यादा अच्छे आए हैं परंतु वार्षिक परीक्षा में अंक हमारे कम रह गए हैं | तो क्या हम अपनी कॉपी को दोबारा से चेक करवा सकते हैं या फिर नहीं | तो बताना चाहेंगे कि राज्य शिक्षा बोर्ड की तरफ से अभी इसको लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है | परंतु बता दें कि जो विद्यार्थी कक्षा 10वीं और 12वीं के हैं | तो विद्यार्थी अपनी कॉपी की रिटोटलिंग और इसी के साथ copy को आर्डर करवा सकते हैं | कॉपी की रिटोटलिंग में दोबारा से अंको को टोटल किया जाता है | अगर टोटल करने में कुछ गलती होती है तो उसमें सुधार कर अंको को परिवर्तित किया जाता है | और कॉपी आर्डर में कॉपी को आर्डर करके फोटोकॉपी के रूप में आप पता लगा सकते हैं कि हमारी कॉपी गलत चेक हुई है या फिर सही चेक हुई है | इसके बाद आप किसी सरकारी टीचर से उस कॉपी को चेक करवा कर कोर्ट की मदद से फिर बाद में आखिर में आपके अंको में परिवर्तन हो सकता है | अगर वाकई कॉपी गलत चेक हुई है तो |

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके कॉपी रिचेकिंग करें :-
👇👇👇👇

आठवीं के कौन से विद्यार्थी पास किए गए हैं ?

एमपी बोर्ड की तरफ से देखा जाए तो इस बार कॉपी चेकिंग करते समय इस बात का ध्यान रखा गया है के विद्यार्थी में प्रश्न का उत्तर किस तरह से लिखा है | उसी हिसाब से विद्यार्थी को यहां पर प्रश्न के उत्तर लिखने पर नंबर दिए गए हैं | तो यहां पर कुछ निम्नलिखित बातें बताई गई है उसी के आधार पर यहां पर विद्यार्थियों को नंबर कक्षा 8वी की परीक्षा में दिए गए हैं :-

1. अगर विद्यार्थी ने प्रश्न का उत्तर अपने मन से बना बना कर लिखा है, और ठीक इसी के साथ शब्द सीमा का भी विशेष रुप से ध्यान रखा है, तो उस विद्यार्थी को प्रश्न के उत्तर के यहां पर पूरे नंबर दिए गए हैं | क्योंकि यहां पर बहुत सारे विद्यार्थियों के मन में मानसिकता रहती है कि मन से अगर प्रश्न का उत्तर बनाकर लिखते हैं तो आप पर एग्जामिनर आपके नंबर काट लेता है परंतु यहां पर ऐसा नहीं है अगर आपने प्रश्न का उत्तर अपने मन से बना कर लिखा है परंतु उससे संबंधित लिखा है तो यहां पर विद्यार्थी को प्रश्न के उत्तर के पूरे नंबर दिए हैं | 

2. अगर विद्यार्थी ने प्रश्न का उत्तर लिखते समय उसने शब्द सीमा का ध्यान नहीं दिया है | मतलब की किसी प्रश्न के उत्तर की 50 शब्द सीमा है | और उसने 50 शब्द सीमा ना लिखते हुए 30 शब्द प्रश्न के उत्तर के लिख दिए हैं | तो वहां पर विद्यार्थी के उस प्रश्न के उत्तर के नंबर काट दिए जाएंगे | 

3. इसी के साथ साथ किसी विद्यार्थी ने किसी प्रश्न का उत्तर अपने मन से बना कर लिखा है परंतु उस प्रश्न से संबंधित नहीं लिखा है | तो यहां पर इस स्थिति को देखते हुए विद्यार्थी को उस प्रश्न के उत्तर का एक भी नंबर नहीं दिया जाएगा |

4. अगर विद्यार्थी ने गणित विषय में सवाल को करने का जो तरीका है वह उसका बिल्कुल एकदम सही है | परंतु उस सवाल का उत्तर गलत आ रहा है | तो विद्यार्थी के यहां पर मुश्किल से एक या दो नंबर काट लिए जाएंगे | क्योंकि यहां पर गणित विषय की बात करते हैं तो गणित विषय में हर एक स्टेप के नंबर दिए जाते हैं | 

5. शुरुआती 10 सही विकल्प में विद्यार्थियों ने चार ऑप्शन ओं में से किसी एक पर राइट लगा दिया है | परंतु उसने नीचे दी गई खाली जगह में उस राइट लगे प्रश्न का उत्तर नहीं लिखा है | वहां पर विद्यार्थी का नंबर नहीं काटा जाएगा| अगर विद्यार्थी ने राइट सही लगाया है तो |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad