Type Here to Get Search Results !

Article ads

class 5th ka result kaise dekhe 2023 | class 8th ka result kaise dekhe.

class 5th ka result kaise dekhe 2023 | class 8th ka result kaise dekhe

कक्षा 5वी और 8वीं का रिजल्ट अब इस दिन आएगा  :
आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की कक्षा ५वी और ८वी की परीक्षा में कितने नंबर से विद्यार्थी अब पास किये जायेंगे और कक्षा ५वी और ८वी का रिजल्ट कब तक जारी किया जायेगा | आज किस पोस्ट में हम संपूर्ण जानकारी आपको बताएंगे |

नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके अपना कक्षा 5वी और 8वी का रिजल्ट देखे :
👇👇👇👇👇 
 
click here..... 
 
प्रदेश में इन दिनों 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न पर परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. यह परीक्षाएं 25 मार्च से शुरू जारी हैं. हालांकि इसी क्रम में आयोजित होने वाली 3 अप्रैल की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. इस संदर्भ में संचालक राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल ने आदेश जारी करके कहा है कि कल होने वाला कक्षा पांचवी आठवीं का गणित का पेपर स्थगित किया गया है इसकी आगामी तिथि बाद में घोषित की जावेगी|
 
बता दें कि इस बार कक्षा 5वीं और 8वीं के लिए भी बोर्ड परीक्षाओं की तर्ज पर आयोजन किया जा रहा था. जिस तरह 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र तैयार किए जाते हैं, उसी प्रकार इस बार आठवीं और पांचवीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए भी तैयारी की गई थी. गौरतलब है कि 3 अप्रैल को होनी वाला मैथ का आखिरी पेपर था | 

इस साल प्रदेश भर में 5वीं और 8वीं के कुल 24 लाख परीक्षार्थी एग्जाम दे रहे हैं. परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए कुल 12 हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 11 बजकर 30 मिनट तक आयोजित की जा रही हैं. स्टूडेंट को सुबह 8 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होता है |
 
नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके अपना कक्षा 5वी और 8वी की कॉपी चेकिंग देखे :
👇👇👇👇👇 
 
click here.....

8th 5th Math Ka Paper Kab Hoga 2023 :

जैसा की देखा जाये तो कक्षा तीसरी, 4वी, 6वी और 7वी की परीक्षाये आपकी 8 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच में ली जाएगी तो इस बीच यहाँ परीक्षा कक्ष पहले से पूर्ण भरे होने के कारन इस तारिख के बीच में परीक्षा होना मुश्किल सा 
लग रहा है पर इसके विषय में कुछ कहना सही नहीं रहेगा | अगर 8 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच में यहाँ पर आपकी परीक्षा नहीं ली जाएगी तो पक्का है की 15 अप्रैल के बाद ही कक्षा ५वी और कक्षा ८वी की शेष परीक्षा ली जाएगी | शूत्रो की माने तो १६ अप्रैल को बताया जा रहा है की आपकी शेष परीक्षा हो सकती है | परीक्षा कब होगी इसको लेकर बोर्ड की तरफ से जल्द ही आदेश जारी कर दिया जायेगा | 
 

8th 5th के पेपर में विद्यार्थी कितने नंबर से पास किये जायेगे :

देखा जाये तो कक्षा ५वी और ८वी की बोर्ड परीक्षा कुल 60 अंक की ली गयी थी | जिसमे से वाकी के 40 अंक प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल के रहेंगे | जो की विद्यालय के द्वारा विद्यार्थियों को दिए जायेंगे | अब बात आती है की 60 अंक में से विद्यार्थी को कितने नंबर लाना होगा की वह पास हो जाये | तो हम इस पैमाने से पता लगा सकते है की 100 नंबर का पेपर आता है तो विद्याथी 33 नंबर से पास किया जाता है | ठीक इसी प्रकार हम 60 अंक का 33% निकाले तो विद्यार्थी को पास होने के लिए सिर्फ १९ अंक लाना होंगे | 

8वी और 5वी का रिजल्ट कब जारी किया जायेगा :

इस अप्रैल के पूरे महीने में आपकी कक्षा ५वी और ८वी की परीक्षाएं चलेंगी | और इसी के साथ साथ मई के पूरे महीने में यहाँ पर देखा जाये तो आपकी ५वी और ८वी की बोर्ड की कोपिया चेक की जाएँगी | तो मई के महीने में किसी भी हालत में आपका रिजल्ट जारी नहीं किया जा सकता है | ठीक तो आपका यहाँ रिजल्ट जून के प्रथम सप्ताह तक जारी किया जा सकता है | 
 
नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके अपना कक्षा 5वी और 8वी का रिजल्ट देखे :
👇👇👇👇👇 
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad